March 19, 2007

हिंदी में ब्लोग - पहला प्रयास

आज पता चला कि अब ब्लॉगर में हिंदी लिखी जा सकती है, यानी ब्लॉगर हिंदी transliteration (अनुवाद / translation नहीं) support करता है । तो मैने सोचा कि कोशिश की जाय । फल आपके सामने हैं। जैसा आप देख सकते हैं, अभी भी काफी समस्याएं हैं, पर पहले की तुलना में काफी प्रगति हैं।

एक वजह और भी हैं। भारत में कई अपने ऐसे हैं जिनके लिए हिंदी में पढना अधिक सरल हैं । और, मुझे यह बात खल रही थी कि अब तक जोभी मैने इस blog में लिखा, वोह सब पढ़ना उन लोगों के लिए आसान नही हैं ; यानी , वोह लोग एक मायने में 'excluded' थे।

अगर आप भी हिंदी / देवनागरी transliteration try करना चाहते हैं तोयहां देखें।

P.S. - Please check that your browser is correctly set up to read Indic fonts. In this blog, despite other problems, कि displays correctly, and not as क and इ . See here for help on indic fonts.

2 comments:

उन्मुक्त said...

जी हां हिन्दी में चिट्ठे लिखे जा सकते हैं बहुत सारे लोग साल भर ज्यादा समय से लिक रहें हैं। आइये आप भी हिन्दी में लिखना शुरू करें।

VS said...

Unmuktji, aapki jaankaari and comment ke liye dhanyavaad. Sach hi hai, 'der aayad, durust aayad.' - VS